श्रीनगरः गढवाल विश्वविद्यालय से जुड़ा छात्रों के लिए बड़ा अपडेट है। एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में तृतीय, पांचवें और सातवें सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने कल यानी शनिवार से शुरू हो रहे है। छात्र 18 दिसंबर से आगामी 1 जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि, अभी प्रवेश प्रक्रिया देरी से होने के कारण प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं फिलहाल नहीं करवाई जा रही हैं। परीक्षा फॉर्म की तिथि खत्म होने के 15 दिन बाद से परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी। वहीं, आपको अभी भी कई कोर्सों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। लिहाजा, पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं बाद में आयोजित करवाई जाएंगी। जबकि, 2 जनवरी से 5 जनवरी तक छात्र एक हजार रुपए लेट फीस के साथ परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *