उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियो ने अपनी तरफ से जोर शोर से अभियान शुरू कर दिया। सत्तारूढ़ भाजपा के बड़े नेता उत्तराखंड के दौरे कर रहे है। जहाँ पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद प्रदेश का दौरा कर चुके है तो वही भाजपा अब आगामी 18 दिसम्बर से प्रदेश भर में विजय संकल्प यात्रा शुरू करने जा रही है जिसके विषय मे आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा हरिद्वार से करेंगे भाजपा द्वारा प्रदेश भर में दो चरणों मे विजय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है जिसके पहले चरण में गढ़वाल में यात्रा का शुभारंभ 18 दिसंबर से हरीद्वार के पंतद्वीप से किया जाएगा, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। जिसका उत्तरकाशी में समापन होगा। तो वही दूसरे चरण कुमाऊँ की यात्रा की शुरुआत 19 दिसम्बर को बागेश्वर से शुरू होगी जिसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा की जाएगी और इसका समापन खटीमा में होगा। उन्होंने बताया कि 18 को यात्रा की शुरुआत से पूर्व 17 दिसंबर को विजय संकल्प रथ का हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here