पूरा देश अभी कोरोना जैसी महामारी से जूझ ही रही है कि अब सभी राज्यो से बर्ड फ्लू की खबरे सामने आ रही है वहीं अगर देहरादून की बात की जाए तो देहरादून में लगातार अलग-अलग जगहों पर कवे मृत मिल रहे हैं वहीं भंडारी बाग में 200 से ज्यादा कौए मृत मिलने से वन विभाग की टीम में हड़कंप मच गया ये सिलसिला सिर्फ भण्डारीबाग़ का ही नही बल्कि अलग अलग क्षेत्रो में ऐसे ही कौए मृत पाए जा रहे है गांधी ग्राम में 6 और बंगाली कोठी के पास भी 4 कौए मृत पाए गए हैं। वहीं इस संबंध में प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान का कहना है कि बर्ड फ्लू की आशंका के चलते पूरी एहतियात बरती जा रही है साथ ही साथ विभाग की टीम ने पीपीई किट पहनकर शव कब्जे में ले लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here