स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए देहरादून के सुभाष रोड़ स्थित पेसीफिक होटल में स्वास्थ्य संवाद 2021″ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर अति विशिष्ट अथिति के तौर पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने शिरकत की वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और ज्यादा बेहतर और मजबूत करने की जरुरत है इसके लिए सभी को एक साथ काम करने की जरुरत है इतना ही नहीं कोविड की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए भी सभी को मिल जुल कर काम करना होगा जिससे कोविड की तीसरी लहर को रोका जा सके और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा सके आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,अति विशिष्ट अथिति विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत,विधायक खजान दास एवं अन्य वरिष्ठ जन मौजूद रहे।