उत्तराखंड राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हालांकि, कांग्रेस ने साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव से बेहतर परफॉर्मेंस इस बार हुए विधानसभा चुनाव में दिए है। लेकिन सत्ता से काफी दूर है। इसी क्रम में विधानसभा चुनाव में हार के साथ ही कांग्रेस के हाथ से राज्यसभा की अपनी इकलौती सीट भी फिसलने जा रही है।
राज्य की तीन राज्यसभा सीटों में इस वक्त दो से भाजपा नेता अनिल बलूनी और नरेश बंसल सांसद है। जबकि तीसरी सीट पर कांग्रेस के प्रदीप टम्टा सांसद है। टम्टा का कार्यकाल इस साल चार जुलाई को खत्म हो जाएगा क्योकि, टम्टा पांच जुलाई 2016 को राज्यसभा के सांसद बने थे।
विधानसभा में संख्याबल के अनुसार कांग्रेस इस स्थिति में नहीं है कि वो राज्यसभा का चुनाव जीत पाए। 70 की विधानसभा में कांग्रेस के केवल 19 विधायक हैं। जबकि भाजपा के पास 47 विधायक हैं।