देहरादून जनपद के कोविड व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री, गणेश जोशी ने मुख्य अधिशासी अधिकारी (सी0ई0ओ0) को पत्र लिख कर निर्देशित किया है कि वह सुनिश्चित करवाएं कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध हैं उन्हें आयुष्मान योजना के पैनल में सम्मिलित कोविड उपचार दे रहे अस्पतालों में कोविड उपचार आयुष्मान के तहत मुफ्त दिया जाए।

सी0ई0ओ0, उत्तराखण्ड अटल आयुश्मान योजना को लिखे पत्र में उन्होंने निर्देश दिए हैं, कि कतिपय अस्पतालों द्वारा कोविड-19 से ग्रसित मरीजों (जिनके आयुश्मान कार्ड उपलब्ध है) का ईलाज उक्त योजना के अन्र्तगत किये जाने से मना किया जा रहा है। कतिपय अस्पतालों द्वारा सामान्य मरीजों के ईलाज के दौरान उनके पैथोलोजी/रेडियोलाजी जांच अपने अस्पताल में न करते हुए, अन्यत्र/निजी लेबों में भेजा जाता है जबकि उनके अस्पतालों के जांच की यह सुविधा उपलब्ध होती है। ऐसे में आपसे अपेक्षा है कि जनहित में उपरोक्त प्रकरणों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही किया जाना सुनिष्चित करें ताकि इस संकट के समय में जनता को सीधी राहत दी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here