पूरा देश इस वक़्त कोरोना जैसा महामारी से जूझ रहा है ऐसे में पाहड़ पुत्र और राज्यसभा सांसद ने जनपद चमोली की स्वास्थ्य सेवाओं के उच्चीकरण एवं गोपेश्वर , कर्णप्रयाग और गैरसैण चिकित्सालयों में स्थायी ऑक्सीजन सपोर्ट का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि कोरोना जैसी महामारी में इस वक़्त हम अपने कई भाई बहनों को खो चुके है और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से कई लोगो की जान भी चली गई ,वहीं भाजपा कार्यकर्ता सतीश लखेड़ा ने सांसद बलूनी से मदद का अनुरोध किया था की तत्काल ऑक्सीजन न मिलने पर अनेक महत्वपूर्ण जीवन नहीं बच पाते हैं । जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने स्वीकार कर लिया और चिकित्सालयों को शीघ्र सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संकट के बीच सांसद अनिल बलूनी लगातार मेडिकल सुविधाएं जुटाने में लगे हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसन्टेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद उन्होंने विदेश में रह रहे उत्तराखंडियों से मदद की अपील की थी। ब्रिटेन में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों की संस्था उत्तराखंड वेलफेयर एसोसिएशन ने भारतीय दूतावास के माध्यम से 200 ऑक्सीमीटर की पहली खेप भेजी।