कोरोना को मात देने के बाद आज सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की बैठक में पैक्स कम्प्यूटराइजेशन, ह्यूमन रिसोर्स पाॅलिसी, इंश्योरेन्स और री-फाइनेंशिंग, पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना सहित नवीन बैंक शाखाओं के खोले जाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट तलब की। इस दौरान वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभी तक सहकारी बैंकों के द्वारा दीन दयाल किसान कल्याण योजना के तहत राज्य के 92 हजार किसानों को 601 करोड़ का ऋण वितरित किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत तीन श्रेणियों अल्पकालीन, मध्यकालीन व स्वयं सहायता समूह की 1 लाख, 3 लाख एवं 5 लाख की धनराशि तक के ऋण शामिल हैं। 15 अक्टूबर के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा राज्य के सभी 13 जनपदों में किसानों को ऋण वितरण किये जाने के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे साथ ही विभाग द्वारा राज्य के समस्त 95 विकासखंडों में भी ऋण वितरण समारोह आयोजित किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here