तस्वीरें है लेकिन हकीकत में मिस एशिया वर्ल्ड रह चुकी अनुकृति गुसाईं इन दिनों खेती कर आजीविका को बढ़ा रही है। खास बात यह है कि युवाओं को भी इसके जरिए एक संदेश दिया जा रहा है कि खेती के जरिए वह अपनी आजीविका को बढ़ा सकते हैं खास तौर पर महिलाओं की खेती में दमदार धमक को अनुकृति गुसाईं और उनकी सास दीप्ति रावत ने दिखाया है ।
दीप्ति रावत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष है और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पत्नी है। परिवार में आर्थिक रूप से कोई दिक्कत ना होने के बावजूद भी यह दोनों ही महिलाएं आज भी खेतों में काम कर केवल अपनी आजीविका को बढ़ा रही है बल्कि कई महिलाओं को काम दे कर उन्हें परिवारों को भी चला रही है.
इससे पहले हरक सिंह रावत भी खेतों में काम करते हुए दिखाई दिए थे और वह भी इसी संदेश को देते रहे कि लॉकडाउन के दौरान खेती ही युवाओं के लिए स्वरोजगार से जोड़ने का एक बेहतर जरिया है और इस पर युवाओं को काम करना चाहिए।
*मुख्यमंत्री को भी झांसा दे रहे अधिकारी, 22 की संस्तुति पर 37 अधिकारियों के कर दिये तबादले, जानिए कौन से विभाग का है मामला*