उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर के बीच में डाट काली मंदिर के 12 किलोमीटर जंगल में मोबाइल कनेक्टिविटी सबसे बड़ी दिक्कत है। मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते सालों से लोगों को परेशान हो रहे है। लेकिन उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इस पूरे क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए हाल ही में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा था
जिस पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इस मामले में अब कार्य शुरू हो चुका है उत्तराखंड वन विभाग ने भूमि हस्तांतरण का काम शुरू कर दिया है।
गौरतलब हो कि इस पूरे क्षेत्र में 5 मोबाइल साइट का चयन किया गया है। जहां टावर इंस्टॉल किए जा सकते हैं। जिसके बाद सहारनपुर और देहरादून के लोगों को इस क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी ना होने की परेशानी से जूझना नहीं पड़ेगा।
इस मामले में उत्तर प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल का स्वागत किया है और मामले में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं क्योंकि 5 मोबाइल साइट में से तीन उत्तर प्रदेश के वन क्षेत्र में आती हैं ऐसे में उम्मीद है जल्द ही वन भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई पूरी हो जाएगी जिसके बाद क्षेत्र में भी मोबाइल कनेक्टिविटी जारी हो जाएगी जिससे लोगों को किसी तरह की दिक्कत है नहीं होंगी।