7 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करेंगे। ज्यादा जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि आगामी 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा होने जा रहा है। जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा तैयारियां भी की जा रही है।
इसके साथ ही वह देशभर में पीएम केयर फंड से बने 162 आक्सीजन प्लांट का भी वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए मशीनरी तैयारियों में जुट गई है। इस कड़ी में व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के अभी तक मिले कार्यक्रम के मुताबिक एम्स ऋषिकेश में आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करने के बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पहले यह माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री अपने आराध्य बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ भी जा सकते हैं। समझा जा रहा है कि अब वह नवंबर में कपाट बंद होने के अवसर पर केदारनाथ आ सकते हैं।