प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्वे, उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बद्रीनाथ पहुंच कर प्रधान मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ की तर्ज पर बद्रीनाथ मे हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही भारत के अंतिम माणा गांव का भ्रमण भी किया
मास्टर प्लान के तहत बद्रीनाथ धाम को स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन (आदर्श आध्यत्मिक पहाड़ी नगर) के रूप मे विकसित किया जाना है अब तक सीएसआर के तहत नामी सरकारी उपक्रमों व निजी कम्पनियों द्वारा 200 करोड़ की धन राशि इस योजना के लिए दी जा चुकी है मास्टर प्लान के अनुरूप अनुपयुक्त सरकारी,अर्द्ध व निजी भवनों को हटाया जा रहा है
बद्रीनाथ धाम के कायाकल्प के लिए लगभग 424 कारोड़ रुपये का मास्टर प्लान तैयार किया गया है।
बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत मंदिर से 200 मीटर की दूरी तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानो को हटा कर
तीन चरणों में विकास कार्य होने है। पहले चरण के तहत शेष नेत्र तथा बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण, दूसरे चरण के तहत मुख्य मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण तथा अंतिम चरण में मंदिर से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले पथ का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
बद्रीनाथ धाम में तालाबों के सौन्दर्यीकरण, स्ट्रीट स्कैपिंग, क्यू मैनेजमैंट, मंदिर एवं घाट का सौन्दर्यीकरण, बद्रीश वन, पार्किंग फेसलिटी, सड़क एवं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट आदि निर्माण कार्य मास्टर प्लान के तहत चरणबद्व ढंग से प्रस्तावित किए गए है।
आज खुल्बे ने बद्रीनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को प्रस्तावित निर्माण कार्यो को समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए है ।
प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्वे के साथ उप सचिव मंगेश घिल्डियाल,पर्यटन सचिव जावलकर, डीएम हिमांशु खुराना , एसपी यशवंत सिह चौहान मौजूद है