राखी का त्यौहार पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इस दिन बहने अपने भाई की कलाइयों में राखी बाँधती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन लेता है धीरे धीरे जैसे-जैसे समय बदलता जा रहा है वैसे ही झांकियां भी बदलती जा रही है कई तरह की डिजाइन में राखियां बाजारों में उपलब्ध है वहीं जब राखी का त्योहार नजदीक है तो इन दिनों पोस्ट ऑफिस में राखी वाले स्पेशल लिफाफों की मांग बड़ गयी है, इन लिफाफों की खासियत यह है कि यह वाटर प्रुफ तो हैं ही साथ ही आकर्षक रंगों में भी उपलब्ध हैं । बहरहाल इन लिफाफों की मांग इतनी है कि रोडवेज स्थित हल्द्वानी डाकघर की मेन ब्रांच से ही अकेले पांच हजार लिफाफे बिक चुके हैं और लिफाफों की मांग को हेडक्वार्टर से संपर्क किया गया है। उधर विभाग ने राखी भेजने वाली बहनों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अंदर अलग काउंटर और बाहर अलग लेटर बॉक्स की व्यवस्था की गयी है। उप डाकपाल भूपाल सिंह का कहना है कि प्रतिदिन तीन सौ से साढे़ तीन सौ लिफाफे बिक रहे हैं और लोगों को यह लिफाफे खासे पसंद आ रहे हैं इन लिफाफों की कीमत भी मात्र दस रुपये है। वक्त पर राखी गंत्वय को रवाना हो सके इसके लिए भी प्रबंध किया गया है।