देहरादून दिनांक 17 अक्टूबर 2021, मौसम विभाग द्वारा 18 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने जनपद में संचालित कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के समस्त सरकारी/गैर सरकारी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 18 अक्टूबर को एक दिन का अवकाश घोषित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को जनपद में आदेशों का अनुपालन करवाने के निर्देश दिए।