बीरोंखाल। सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत द्वारा बैजरो सरस्वती शिशु निकेतन में समस्त छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। इस मौक़े पर सुयश रावत ने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति ने ये अभियान शुरु किया है। जिसके तहत वे पर्वतीय क्षेत्रों में बच्चों के बीच में कॉपी-किताब वितरित करने के कार्य को संचालित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीरोंखाल तहसील अंतर्गत वो इस कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। जिसका लक्ष्य सेवा भाव को आगे बढ़ाना है। जिसे वो और उनकी टीम क्षेत्र में लगातार करते रहेंगे। वहीं इस मौक़े पर प्रधानाचार्य शांति मिश्रा ने सुयश रावत के समक्ष गरीब निर्धन 05 बच्चों के पढ़ाई का ज़िम्मा लेने की बात कही, जिसको लेकर सुयश रावत द्वारा उन्हें आश्वासन किया गया है कि वो इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग करेंगे। इस मौक़े पर मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्य सहित सामाजिक लोगों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here