देहरादून वर्ष 2014 में 5 लोगों के हत्यारे हरमीत सिंह को आज फांसी की सजा सुनाई गई है। यह मामला आदर्श नगर देहरादून का था। जब 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। देहरादून के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज आशुतोष कुमार मिश्र की अदालत में यह सजा सुनाई गई है।
दरअसल साल 2014 में दिवाली की रात परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी हरमीत सिंह को आज कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी को जघन्य हत्याकांड के लिए फांसी की सजा सुनाई है साथ ही आरोपी पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है अपर जिला जज पंचम आशुतोष मिश्रा की अदालत ने यह फैसला सुनाया है.. वही अभियोजन की ओर से आरोपी के खिलाफ अधिकतम सजा फांसी की मांग की गई थी…..बता दें कि 23-24 अक्तूबर 2014 को दिवाली की रात को यह हत्याकांड हुआ था। आरोपी हरमीत सिंह ने होर्डिंग व्यवसायी पिता जय सिंह, सौतेली मां कुलवंत कौर, सौतेली बहन हरजीत कौर और भांजी सुखमणि की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी हत्या के वक्त हरजीत कौर गर्भवती थी। एडीजे पंचम आशुतोष मिश्रा की अदालत ने हरमीत को पांच लोगों की हत्या, जिसमें गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या और जानलेवा हमले को लेकर कोर्ट ने पहले ही हरमीत सिंह को दोषी करार दिया था। हत्या के वक्त घर में हरमीत का करीब पांच वर्ष उम्र का भांजा कंवलजीत सिंह जिंदा बचा था। जो इस केस में अहम गवाह रहा। न्यायालय में अभियोजन ने कुल 21 गवाह और वैज्ञानिक साक्ष्य पेश किए।