चमोली जिले के दूरस्थ नारायणबगड़ विकासखण्ड के पंती में आज सुबह तकरीबन 6 बजे बादल फटने से भारी नुकसान पंहुचा है लेकिन जानमाल को कोई क्षति नही पहुंची है एकाएक हुई घटना से लोगाे को अफरा तफरी में घरों से बाहर निकल कर जान बचानी पड़ी
इस घटना से भारत माला सड़क परियोजना के तहत कर्णप्रयाग – पिथौरगढ़ सड़क पर निर्माण कार्य कर रहे बीआरओ के मजदूरो के आवास तबाह हो गए मजदूरो का खद्यान,सामान, कपड़े सहित सब कुछ मलवे मे दफ़न हो गया ग्रामीणों की कई हैक्टयर कृषि भूमि,सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां मलबे की चपेट में आ गयी जो बहकर दूर तक लुढक गई । विद्युत विभाग के विद्युत पोल, तारों के बंडल,11 पुराने ट्रांसफार्मर समेत कई बाइक मलबे की चपेट में आकर सड़क पर बिखरी मिली सड़क पर पूरा मलबा आने के चलते यातायात पूरी तरह पांच घंटे अवरुद्ध रहा सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक,तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत कार्यो में जुट गया, जबकि बीआरओ द्वारा सड़क खुलवाने का कार्य जेसीबी मशीनों द्वारा किया जा रहा है
विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गयी। बीआरओ के मजदूरों और उनके परिवार को प्रशासन द्वारा अहेतुक सहायता के साथ ही रहने व खाने की व्यवस्था की गई हैं। स्थानीय लोगों ने भी मजदूरों को कपड़े व अन्य सामग्री मुहैया कराई गई है
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि बचाव राहत कार्य जारी है,पुलिस,राजस्व विभाग तथा एनडीआरएफ़ की टीम मोके पर है,बीआरओ द्वारा कर्णप्रयाग हाइवे को यातयात के लिए खोल दिया गया है क्षति का आंकलन किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here