प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। एक निजी चैनल की ओर से किए गए स्टिंग के बाद इस मामले पर बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर है। इस संबंध में देहरादून के एक निजी होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई बल्कि यह सोची समझी साजिश है….प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नुकसान पहुंचाने के लिए षड़यंत्र रचा गया था। स्टिंग ऑपरेशन में भी यह बताया गया है कि स्थानीय अधिकारियों को सीआईडी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूट में रूकावट की जानकारी दे रहे थे लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया गया जिससे साफ है कि यह सोची समझी साजिश है। स्टिंग ऑपरेशन से पंजाब सरकार पूरी तरह से बेनकाब हुई है। कांग्रेस हाईकमान को इस बात का जवाब देना होगा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक क्यों की गई।