उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कार्य कर रहे सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के लिए एक नया नियम जारी किया गया है इसके तहत अब यदि सरकारी कर्मचारी और अधिकारी को अपने घर आने वाले बाहरी मेहमानों की जानकारी प्रशासन को देनी होगी. कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. दरअसल जिला प्रशासन का इस नियम को लेकर मकसद बाहर से आने वाले लोगों के स्टेट को लेकर जानकारियां जुटाना है।
राजधानी देहरादून में इस बार शनिवार और रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा. जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछली बार की तरह इस बार शनिवार और रविवार को लॉकडाउन नहीं किया जा रहा है बल्कि पुराने समय से चले आ रहे साप्ताहिक बंदी को ही लागू किया जाएगा यानी सप्ताह में 1 दिन बाजार बंद रहने की जो पुरानी व्यवस्थाएं थी वही लागू रहेगी इसके तहत लोगों की आवाजाही पर भी कोई रोक नहीं होगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन पर निर्णय को लेकर कहा है कि फिलहाल वे अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और उसके बाद बाकी जिलों को लेकर फैसला लिया जाएगा यदि पिछले लॉक डाउन का फायदा हुआ होगा तभी इस पर आगे कदम बढ़ाया जाएगा।