दुनिया की दो सबेस ज्यादा फेम और पैसे वाली इंडस्ट्री खेल और फिल्म जगत है. कई बार इन दो अलग अलग इंडस्ट्री के बीच प्रेम का रिश्ता भी देखा गया है. कई क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सेलेब्स ने शादी की है और आज वो काफी खुश हैं. वहीं कई के बीच अफेयर की खबरें हमेशा सुर्खियां बटोरती रही लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई. आज हम ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स की लव स्टोरी के बारे में बात करेंगे

इस लिस्ट में पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक वक्त पर धोनी तमिल एक्ट्रेस और मॉडल लक्ष्मी राय को डेट कर रहे थे. खबरों के अनुसार दोनों का अफेयर रहा था लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का नाम भी एक दौर में अमृता सिंह के साथ जुड़ा था. कहा जाता है कि दोनों ने कैमरे पर अपने रिश्तों को स्वीकार भी किया था, लेकिन यह रिश्ता असफल रहा और 1990 में रवि शास्त्री ने रितु सिंह से शादी कर ली और अमृता सिंह ने एक्टर सैफ अली खान से शादी कर ली थी.

टीम इंडिया के सबसे हेंडसम क्रिकेटरों में एक युवराज सिंह की फीमेल फैन फॉलोइंग जबरद्स्त है. अब युवराज सिंह भले ही एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं लेकिन एक वक्त पर उनका नाम एक्ट्रेस किम शर्मा के साथ जुड़ा था. मीडिया की खबरों में दोनों के रिश्तों को लेकर काफी खबरें तब आई थी.

क्रिकेटर वसीम अकरम और बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री सुष्मिता सेन के बीच रिलेशनशिप की खबरें भी खूब आई लेकिन यह जोड़ी भी शादी के बंधन में नहीं बंध पाई.

बोल्ड लुक के लिए मशहूर एक्ट्रेस सोफिया हयात ने रोहित शर्मा से डेटिंग की और खुद सोफिया ने 2012 में इस बात का खुलासा किया था. लेकिन दोनों बाद में अलग हो गए.

साउथ एक्ट्रेस नगमा और सौरव गांगुली का अफेयर भी खूब सुर्खियों में रहा. इस बात की भी अफवाह खूब उड़ी कि दोनों ने कोलकाता के एक ऐसे मंदिर में पूजा की थी जहां सिर्फ कपल ही पूजा कर सकते हैं. नगमा ने रिश्ते को कई बार स्वीकार भी किया था लेकिन गांगुली ने कभी इस रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर नहीं स्वीकारा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here