पुणे से आए भगवान भोलेनाथ के एक भक्त ने केदारनाथ में बाबा की ऐसी तस्वीर बनाई कि जो कोई भी भक्तों से देख रहा है वह बस देखता ही रह जा रहा है और भोले के जयकारे लगा रहा है कहते हैं कि अगर भगवान के प्रति सच्ची आस्था हो तो भगवान भी उनके प्रति हो रहे कार्य को पूर्ण करने में सहयोग देते हैं। ऐसा ही कुछ केदारनाथ में देखने को मिला जब पूणे से आये एक भक्त ने बाबा की तस्वीर को एक घर की दीवार पर खूबसूरती से उकेर दिया केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने एक घर के दीवार पर उकेरी गई भगवान शिव की तस्वीर यात्रियों के बीच आकषर्ण का केंद्र बन गयी है। तस्वीर को देखकर लग रहा है कि मानों भगवान शिव यही पर साक्षात विराजते हों। आपको बता दें की केदारनाथ मन्दिर के ठीक आगे पैदल मार्ग पर एक घर पर उकेरी गई भगवान शिव की तस्वीर देखते ही बन रही है। इस तस्वीर को देखते ही बाबा केदार के भक्त जय बाबा केदार के जयकारे लगा रहे हैं। दीवार के एक पूरे हिस्से में उकेरी गई यह तस्वीर अनेक रंगों से सजी हुई है। यात्री जैसे ही पैदल मार्ग से आ रहे हैं, उन्हें सीधे इस तस्वीर के जरिये भगवान शिव के दर्शन हो रहे हैं। तस्वीर को देखने के लिए भक्तों की भीड़ भी उमड़ रही है। इस बेहद खूबसूरत तस्वीर को पुणे के एक भक्त नीलेश ने बनाया है। इससे पहले भी वह जगह जगह भारत के धार्मिक स्थलों में अनेक देवी देवताओं की तस्वीरों को बना चुका हैं। तो वहीं अब इस भक्त ने केदारधाम पहुंचकर कर निशुल्क भक्ति भाव से तस्वीर को उकेरा है। और अपनी कला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here