उत्तराखंड अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, उत्तराखंड हरिद्वार में कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कल दिनांक 9/10/2021 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक गीत गोविंद पैलेस, रानीपुर मोड़, हरिद्वार में आयोजित की जायेगी।इस एक दिवसीय कार्यशाला में पूरे प्रदेश के सोशल मीडिया के तमाम पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव,सह प्रभारी श्रीमती दीपिका सिंह पांडे, पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव हरीश रावत, कांग्रेस सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी सरल पटेल, कांग्रेस सोशल मीडिया को – कॉर्डिनेटर पंकज खरबंदा समेत सभी कांग्रेस सोशल मीडिया के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस के सोशल मीडिया को मजबूत करने के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें कांग्रेस सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता जी , कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी सरल पटेल व कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव जी प्रतिभाग करेंगे।इस कार्यशाला में 2022 के विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया का किस तरह उपयोग किया जाना है, इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी।