उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में एक बारात घर में प्रतिबंधित पशुओं की हत्या कर शव को फेंक दिया गया। इस हरकत से रुद्रपुर का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था। जैसे ही लोगों को पता चला हिंदूवादी संगठन समेत सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे, घटना के बाद भाजपा-कांग्रेस के लोग आमने-सामने भी आ गए। वहीं, सूचना पर एसएसपी समेत भारी पुलिसबल मौके पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में गगन ज्योति बारात घर के सामने खाली पड़े एक प्लाट में प्रतिबंधित पशु व बछड़े का शव निर्मम तरीके से काटकर फेंका गया है। कटे शव के मिलने के बाद गौ-रक्षा सेवा दल एवं हिन्दुवादी संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे। चुनाव के ऐन वक्त पर इस प्रकार की घटना से भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। शवों को देखकर लोगों का गुस्सा भी बढ़ गया। जिसकी सूचना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर समेत भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा और सभी को शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि एक बार कांग्रेस-भाजपा के नेताओं के आमने-सामने आने पर माहौल बिगडऩे लगा लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। वहीं, गुस्साए लोगों ने पुलिस को 24 घंटे का वक्त देते हुए घटना का खुलासा करने की मांग की है। उधर, पुलिस सभी को शांत कराकर घर भेजने की कोशिश कर रही है।

वही हिन्दुवादी संगठनों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर पुलिस के द्वारा इस घटना का खुलासा नहीं होता है तो 25वां घंटा उनका होगा।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। साथ ही उन्होंने माहौल को खराब करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here