कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की यूजी-पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं एक बार फिर स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 24 अगस्त से 30 सितंबर के बीच प्रस्तावित थी, लेकिन एक बार फिर इन परीक्षाओं पर कोरोना का साया पड़ा है, जिसके चलते इन्हें अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर पीढ़ी पंत ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते 31 अगस्त तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे साथ ही राज्य के अधिकतर डिग्री कालेजों के कोविड सेंटर होने की वजह से परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित की जा रही है उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिशा निर्देश मिलने पर ही नई तिथि घोषित की जाएगी।
White-glove service delivered, premium service worth every penny. Premium service premium results. Executive thanks.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC