उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों में जिन शिक्षा मित्रों को समायोजित करते हुए सहायक अध्यापकों के पद नियुक्त किये गए थे, उनमें से कई शिक्षकों को साल 2016- 17 में वेतन वृद्धि का लाभ नही मिला पाया हैं। जिसके बाद उत्तराखंड प्राथमिक समायोजित शिक्षा संगठन काफी लंबे समय से इस मांग को उठा रहे थे कि संयोजक किए गए शिक्षकों का हक उन्हें मिलना चाहिए और 2 वर्ष की वेतन वृद्धि का लाभ सरकार को शिक्षकों को देना चाहिए।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में शिक्षकों की इस मांग का संज्ञान लिया है और शिक्षा सचिव को 2 वर्ष की वेतन वृद्धि किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा मामला संज्ञान लिया जाने के बाद शिक्षकों में खुशी की लहर है और शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का इसके लिए आभार व्यक्त किया, अब शिक्षकों की उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शिक्षा विभाग 2 वर्ष की वेतन वृद्धि का लाभ शिक्षकों को देगा, इस आदेश के बाद लगभग 1200 शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा।