उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कुल 854 पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए 10 नवंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं, तो वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2020 रखी गई है।

इन विभागों में होगी भर्ती-

समूह ग में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 35 पदों, छात्रावास अधीक्षक के 3 पदों, उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के अंतर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी के 1 पद, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सहायक समीक्षा अधिकारी 2 पदों, उत्तराखंड राजस्व परिषद देहरादून के अंतर्गत सहायक चकबंदी अधिकारी 4 पदों, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के अंतर्गत संवीक्षक 01 पद,/ संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर 09 पदों, पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी 292 पदों, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सुपरवाइजर के 34 पदों, जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज 16 पदों, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अंतर्गत सहायक स्वागत 06 पदों, उद्योग विभाग के अंतर्गत सहायक प्रबन्धक उद्योग 70 पदों तथा ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी के 381 पदों कुल 854 पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की बेवसाइट पर 24 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here