राज्य सरकार की सबसे बड़ी संस्था सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कमलेश थपलियाल नाम का समीक्षा अधिकारी ₹75000 रिश्वत के साथ गिरफ्तार हुआ है।
एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2008 में विजिलेंस रिटायर्ड एक अभियंता से लंबित भत्तों की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत मांगी जा रही थी, लेकिन बाद में 75 हजार में सौदा तय हो गया। शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने कमलेश थपलियाल को 75 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद से सचिवालय में हड़कंप मचा हुआ है, ऐसे में प्रदेश की धामी सरकार पर बड़े सवाल उठ रहे हैं, सचिवालय जैसे जगह में धड़ल्ले से घूसखोरी का धंधा पनप रहा है, जिस ओर किसी का ध्यान नहीं है।