उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक का समय मतदान के लिए निर्धारित किया गया था। सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया 6:00 बजे समाप्त हो गई है और इस विधानसभा चुनाव के लिए 5 बजे तक करीब 59 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जब आखिरी चरण के मतदान का आंकड़ा जारी होगा तो ऐसे में यह आंकड़ा करीब 65 फीसदी तक पहुंच सकता है।
दरअसल, 6:00 बजने के बाद ही मतदान स्थलों के मेन गेट को बंद कर दिया गया। उसके बाद पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम को सील कर दिया है। ईवीएम को सील करने की कवायद पूरी सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में की गई इसके बाद इन ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में रख दिया जाएगा। और उसके बाद 10 मार्च को मतगणना के दिन ही स्ट्रांग रूम से फिर ईवीएम को निकाला जाएगा और मतगणना शुरु की जाएगी। कुल मिलकर प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो चुका है। लिहाजा अब सभी प्रत्याशियों को 10 मार्च का इंतजार है जब मतगणना शुरू होगी और इस चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।