उत्तराखंड की जनता को आज प्रदेश के मुख्या त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज एक बड़ी खुशखबरी मीडिया के साथ साझा करते हुए कहा कि इस साल दिसंबर तक कोरोनावायरस की वैक्सीन भारत में मौजूद हो जाएगी उसके बाद प्राथमिकता के आधार पर लोगों को वेक्सीन दी जाएगी हालांकि अभी तक कोरोना की वेक्सीन को लेकर कोई भी स्थिति क्लियर सामने नही आ रही थी ऐसे में पहली बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इस बात का खुलासा किया है कि कोरोना की वैक्सीन इसी साल दिसंबर तक देश में मौजूद होगी और इसके लिए तय गाइडलाइन के अनुसार प्राथमिकता तय की जाएगी।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार भी वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर तैयारी कर रही है और इस पर फिलहाल केद्र की गाइडलाइन के हिसाब से ही आगे कदम बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने खुद इस बात को उनके साथ साझा किया है कि कोरोना की वेक्सीन इसी साल भारत में पहुंच रही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एक साथ एक करोड़ डोज उत्तराखंड को नहीं दी जाएगी… ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर ही इस वेक्सीन को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।