उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में कई दिग्गज नेताओँ के दल बदलने की अटकले आ रही है…..इनसबके बीच कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत दिल्ली पहुंचे हुए है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को लेकर अटकलें तेज हैं। इसके पीछे की एक वजह यह भी है कि लोक गायिका सोनिया आनंद रावत ने कांग्रेस का दामन थाम चुकी है। सोनिया आनंद रावत को हरक सिंह रावत का करीबी और काफी भरोसेमंद माना जाता है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भाजपा संगठन से अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाई के लिए टिकट की दावेदारी भी जता चुके है…..लेकिन फिल्हाल पार्टी उनकी इस मांग को मानने के पक्ष में नहीं है…..हरक सिंह रावत चाहते हैं कि उनकी पुत्रवधू लैंस्डाउन विधानसभा से चुनाव लड़े जबकि मौजूदा समय में यहां से बीजेपी विधायक दिलीप रावत हैं। विधायक दिलीप रावत और मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी खुलकर सामने आ चुकी है…….कई बार विधायक दिलीप रावत ने मंत्री हरक की शिकायत भी मुख्यमंत्री से की है….
दूसरी सीट तलाश रहे हरक सिंह रावत
सूत्रों का दावा है कि हरक सिंह रावत ने कोटद्वार की जगह 4 नए विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का भाजपा संगठन के सामने विकल्प रखे हैं। जिनमें यमकेश्वर, लैंसडाउन, केदारनाथ और डोईवाला शामिल हैं। खास बात ये है कि चार में से तीन सीट पर भाजपा के सिटिंग विधायक हैं। यमकेश्वर सीट से भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष और पूर्व सीएम बीसी खंडूडी की बेटी ऋतु खंडूडी भूषण, लैंसडाउन से दिलीप रावत और डोईवाला से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सिटिंग विधायक हैं। ऐसे में इन तीन सीटों में से एक सीट पर हरक सिंह को टिकट मिलना आसान नहीं होगा शायद यही वजह है कि हरक सिंह रावत चुनाव से पहले दिल्ली पहुंच रहे है