उत्तराखंड में अभी युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए इंतजार करना होगा। राज्य में फिलहाल कोविड-19 के चलते आयोग किसी भी परीक्षा को आयोजित नही करवाने जा रहा है। आपको बता दें कि प्रदेश में ऐसी 6 प्रतियोगी परीक्षाएं हैं जिनके लिए युवा फॉर्म तो भर चुके हैं लेकिन कोविड-19 के चलते आयोग इन परीक्षाओं को नहीं करवाने जा रहा है।
दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से करीब 2000 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थी, लेकिन विभिन्न पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा को कोविड-19 के खतरे को देखते हुए नहीं कराया जा रहा है। हालांकि प्रतियोगी परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने की भी तैयारी थी लेकिन इसमें भी कई तकनीकी पेच के चलते फिलहाल यह भी संभव नजर नहीं आ रहा है।
हालांकि आयोग ने कुछ और नए पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है लेकिन युवाओं को फिलहाल इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा और अभी युवाओं को कुछ इंतजार और करना होगा
कुछ परीक्षाएं ऐसी है जो आयोग करवा चुका है लेकिन उसमें कंप्यूटर या स्टेनो की परीक्षा होनी बाकी है ऐसी स्थिति में इन पदों पर भी मामला फिलहाल लटका ही हुआ है। जबकि पुलिस विभाग की संचार से जुड़े पदों के लिए जो परीक्षा आहूत की गई है, उसकी प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है और अब 15 अगस्त के बाद इस परीक्षा के परिणामों को घोषित कर दिया जाएगा।