राजधानी देहरादून में हर्रावाला स्थित पी. पी. सी. एल. कंपाउंड में पी.पी.सी.एल.स्वायत्त सहकारी समिति हर्रावाला के द्वारा रविवार को स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पी.एम.एस. जे.वाई. अनुश्रवण परिषद में उपाध्यक्ष राजपाल सिंह रावत (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) ने शिरकत की।समिति के अध्यक्ष ओम खंडूरी व सचिव अनिल कुमार चौहान ने मंत्री जी को शाल उढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।मंत्री जी के साथ में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष अशोक राज पंवार व महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सविता पंवार उपस्थित रही।

राज्यमंत्री राजपाल सिंह रावत ने कहा कि शहर में इस तरह की समितियां जरूर बननी चाहिए, जिससे हमारा शहर साफ और स्वच्छ रहेगा। साथ ही मंत्री और विधायकों को जनता से सीधा संवाद करने में आसानी होगी।लोग हमसे अपनी समस्या आसानी से कह सकेंगे, और हम उनकी समस्या का उच्चाधिकारियों से कहकर तुरंत निराकरण करा सकेंगे।

पी.पी.सी.एल.स्वायत्त सहकारी समिति हर्रावाला में रहने वाले लोगों के द्वारा कई समस्याओं को लेकर पत्र प्रेषित किए गए है। हम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से आग्रह कर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण कराएंगे।

समिति के सदस्यों में सचिव अनिल कुमार चौहान, श्रीमती अंजू चौहान,श्रीमती शीतल रानी,दीपक सिंह, श्रीमती आशा नंदन देव,नरेंद्र सिंह बिष्ट, कुशल आनंद गैरोला, राजेंद्र बहुगुणा, मानवेन्द्र रावत,श्रीमती गुड्डी देवी,सुभाष जोशी, सुनील कुमार,अजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here