उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भले ही अभी काफी वक्त है लेकिन आम आदमी पार्टी ने अभी से उत्तराखंड में अपने 70 सीटों में लड़ने की बात कह दी है। जहां पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की 70 सीटों मे चुनाव लड़ने की बात कही तो उसी को दोहराते हुए
उत्तराखंड में अपने भूमी को तलाश रही आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने मीडिया से प्रदेश की 70 सीटों में लड़ने की बात कही। दिनेश मोहनिया ने कहा की हमारे द्वारा एक सर्वे भी कराया गया जिसमें 68 प्रतिशत लोगों ने कहा की वो उत्तराखंड में आप की सरकार बनाना चाहते हैं।
पंजाब और गोवा के बाद उत्तराखंड तीसरा राज्य है, जहां आम आदमी पार्टी पूरी गंभीरता से चुनाव लड़ने जा रही है। डेढ़ माह पहले राज्य में कराए गए एक सर्वेक्षण के नतीजों से उत्साहित होकर आप पार्टी ने उत्तराखंड को कर्मभूमि बनाने का मन बनाया है।