कोरोनाकाल में युवाओं को सेवायोजन विभाग रोजगार के नए अवसर देने जा रहा है। दरअसल विभाग जल्द ही ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। जिसमें युवा विभिन्न कंपनियों में आवेदन कर सकेंगे। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने की इच्छा रखने वाले युवा 18 अगस्त यानी आज से 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जबकि 25 अगस्त के बाद कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा।
रोजगार मेले में प्रतिभाग के लिए कोई शुल्क नही रखा गया है। इसके लिए अभ्यर्थी देहरादून सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन कर आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले में 5 कंपनियां विभिन्न पदों के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लेगी। इसमे 12000 से 55000 तक की नौकरियों का अवसर युवाओं को मिलेगा।