उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने ट्वीट से कांग्रेस में हड़कंप मचाने वाले उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बरिष्ठ नेता हरीश रावत ने आज हरिद्वार में चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की ,
इस दौरान मीडिया ने उनसे उनके ट्वीट पर बात करने के प्रयास किया जिसपर हरीश रावत ने कहा –
हरीश रावत ने कहा कि मेरे मीडिया के दोस्तों आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद,
केवल एक बड़े अमर गीत की दो लाइने थोड़े से संशोधन के साथ गानी है –
कदम कदम बढ़ाए जा कांग्रेस के गीत गाए जा,
जिंदगी है उत्तराखंड के वास्ते उत्तराखंड पर लुटाए जा ,
उन्होंने कहा हम तो नाराजगी वाले है ही नहीं, बस कदम कदम…. ट्वीट पर उन्होंने कहा जितना आपने पढ़ा उतना ही मायने है और जो कमेंट कर रहे हैं उनको मेरी तरफ से बधाई, कांग्रेस जिंदाबाद होगी,
अभी दिल्ली निकल रहा हूं देवेंद्र यादव को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिंदाबाद, मैं दिल्ली जा रहा हूं ,प्रणाम करने जा रहा हूं,ट्वीट में जितना अक्षर है ट्वीट में उतना पढ़ लीजिए सब साफ हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here