भारत मां की रक्षा करते हुए देवभूमि का एक और वीर जवान हुआ शहीद, ऊधमसिंह नगर के किच्छा तहसील के ग्राम गौरीकला निवासी देव बहादुर पुत्र शेर बहादुर उम्र 24 जो कि गोरखा रेजीमेंट मे लेह मे तैनात था, आज सुबह इलाज के दौरान शहीद हो गए ।
शहीद देव बहादुर के परिजनों ने बताया कि कल देर रात्रि सेना की तरफ से एक फोन आया जिसमे बताया गया था कि पेट्रोलिंग के दौरान देव बहादुर घायल हो गया है। वही जब आज सुबह शहीद का बडा भाई किशन बहादुर जो कि खुद भी सेना मे है, उन्होंने सेना से सम्पर्क किया तो पता चला कि देव बहादुर इलाज के दौरान शहीद हो गया है।
किच्छा के लाल देव बहादुर के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है,वही देव बहादुर के शहीद होने से क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ पडी है।