कोरोना संकट काल के बीच उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से हुई मौत और नए मामलों के सामने आने के बाद सरकार ने आज बड़ा फैसला किया है. राज्य सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू लॉकडाउन का विस्तार कर दिया है. अब पूरे उत्तराखंड में 18 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानों को ही निर्धारित अवधि तक खोलने की छूट होगी. आपको बता दे कि सिर्फ कल 1 बजे तक खुलेंगी फल,दुध, सब्जी,मास मछली और आवश्यक सेवाओ की दुकानें। शराब और बार पूर्ण रूप से बंद रहेंगी इसके साथ ही अंतरराज्यीय परिवहन में 50 फीसदी अनुमति,कारण बताना पड़ेगा और 13 मई को केवल 1 बजे तक राशन की दुकानें खुली रहेगी।