पूरे देशभर में जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं उसके साथी ही उत्तराखंड में भी कोरोना का ग्राफ लगातार और प्रदेशों से भी कई गुना ज्यादा बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं वहीं सरकार अपनी तरफ से प्रयासरत है और हर संभव मदद आमजन के लिए करा रही है तो वहीं इस महामारी के समय मे सरकार के काबीना मंन्त्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल नरेंद्रनगर स्थित श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोविड मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और आला अधिकारियों को अस्पताल में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए जिससे अस्पताल में इलाज करा रहे हैं किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो।