नजर लग गई बोगनविलिया और देवदार के अमर प्रेम को…..

सांस्कृतिक नगरी के नाम से विख्यात उत्तराखंड के प्रमुख शहर अल्मोड़ा, अगर आप कभी गए होंगे तो अल्मोड़ा की माल रोड में जनरल पोस्ट ऑफिस के बगल में आपने एक देवदार के पेड़ में लिपटी हुई बोगनविलिया की बेल को देख होगा। 100 साल पुरानी यह दोनों पेड़ अल्मोड़ा की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। माल रोड से गुजरने वाला हर शख्स प्रकृति के सौंदर्य को निहारता हुआ गुजरता था।

अल्मोड़ा की माल रोड में इस नजारे को देखकर मानो ऐसा लगता था कि जैसे बोगनविलिया ने देवदार को अपने आगोश में ले लिया हो।

लेकिन अब अल्मोड़ा में माल रोड पर यह नजारा नहीं दिखाई देगा। बीती रात हुई जोरदार बारिश यह दोनों ही पेड़ उखड़ चुके हैं। कभी अल्मोड़ा की माल रोड की खूबसूरती का पर्याय बन चुके ये दोनों पेड़ अब माल रोड पर गिर चुके हैं। मानो आज भी यह दोनों अलग होने को तैयार नहीं हैं।

माल रोड की खूबसूरती का यह सेल्फी प्वाइंट अब हमेशा के लिए खत्म हो चुका है।

न्यूज़ नेशन के उत्तराखंड प्रभारी सुरेंद्र दसीला के फेसबुक वॉल से……..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here