देहरादून, 10 मई — भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच देशभक्ति की मिसाल पेश करते हुए देहरादून ऑटो संगठन ने एक सराहनीय पहल की है। संगठन ने फैसला लिया है कि यूनिट में जाने वाले सभी सैनिकों और उनके परिजनों को शहर में नि:शुल्क ऑटो सेवा प्रदान की जाएगी।

 

 

 

 

यह मुहिम देहरादून के रिस्पना पुल ऑटो स्टैंड से शुरू की गई है और जल्द ही इसे शहर के अन्य ऑटो स्टैंड्स तक भी विस्तारित किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि देहरादून में लगभग 2800 ऑटो और रिक्शा संचालित हैं, और इन सभी के माध्यम से यह सेवा दी जाएगी।

अरोड़ा ने कहा, “यह हमारा सौभाग्य है कि हम देश के रक्षक सैनिकों के लिए कुछ कर पा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि उन्हें और उनके परिवारों को कहीं भी आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।”

संगठन से जुड़े इंद्रजीत कुकरेजा ने बताया कि यह निर्णय देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के साहस और समर्पण से प्रेरित होकर लिया गया है। उन्होंने कहा, “जब सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की परवाह नहीं करते, तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनके लिए कुछ करें।”

यह पहल न केवल देहरादून के नागरिकों के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह देश के अन्य शहरों के संगठनों के लिए भी एक मिसाल बन सकती है।

 

By admin

You missed