केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की सरकार नौकरी और पदोन्नति की बात करती तो पर वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा विभाग भी है जो बीते 34 वर्षो से पदोन्नति की राह देख रहा है।जी हां हम बात कर रहे हैं पुलिस के दूरसंचार विभाग की जहाँ कर्मचारी बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो रहे हैं।
कई वर्षों बाद जब प्रमोशन की बारी आई भी तो विभाग के अधिकारियों द्वारा नई नियमावली का बहाना बनाकर कर्मचारियों की पदोन्नति को टाला जा रहा है, प्रदेश सरकार का मुख्य फोकस इस समय सभी विभागों की पदोन्नति प्रक्रिया पर तेजी लाने पर है पर वही पुलिस के दूरसंचार विभाग में नियमावली का मामला शासन में लंबे समय से लंबित होने के कारण पदोन्नति नहीं हो पा रही है।