उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के प्रमोशन की लिस्ट जारी होने के बाद अब बारी कांस्टेबल पद की है। प्रदेश में अब बड़ी संख्या में कॉन्स्टेबल के प्रमोशन होने हैं, ऐसे में फिलहाल प्रमोशन पाने वाले कांस्टेबल्स की सूची तैयार की जा रही है। बताया जा रहा है कि शासन से मंजूरी के बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से कॉन्स्टेबल के प्रमोशन किए जाएंगे।
खास बात यह है कि कांस्टेबल के यह प्रमोशन इसी महीने सितंबर में होने की बात कही जा रही है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय में आईजी कार्मिक की तरफ से सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। इसमें कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर के प्रमोशन होने हैं।
जिसके लिए वरिष्ठता और परफॉर्मेंस के आधार पर सूची तैयार हुई हैं और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया जा रहा है की करीब 750 से ज्यादा कॉन्स्टेबल और हेडकांस्टेबल के प्रमोशन किये जायेंगे।
SSB में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है।