उत्तराखंड में अधिकारियों पर नेताओं की मेहरबानी के कई मामले सामन आते रहे हैं। अधिकारियों के सिफारिशों भरे पत्रों ने ये जाहिर करवाया है कि कौन सा नेता किस अधिकारी में दिलचस्पी रखता है। ताजा मामला बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार का है। यहां बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सैनी को आज ही सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
दरअसल 2017 में ब्रह्मपाल सैनी पर भ्रष्टाचार के बेहद गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा और जनहित याचिका के जरिए सैनी पर करीब 13 बिंदुओं में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया। हालांकि अब भ्रष्टाचार के आरोप के बाद मीनाक्षीसुंदरम ने जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है, लेकिन इसके फौरन बाद 2017 का ही एक पत्र वायरल हुआ है.. जो कि भाजपा के हरिद्वार जिले में झबरेड़ा विधानसभा से विधायक देशराज कर्णवाल का है। इस पत्र में भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किए गए ब्रह्मपाल सैनी को ईमानदार बताते हुए उनके बागेश्वर में तबादले को रोकने की कोशिश की गई है।
बड़ी बात यह है कि विधायक ने आरोपी इस अधिकारी को संघ का बेहद करीबी बताया है और संघ के लिए भी काम करने की बात कही है।