उत्तराखंड में अब तक 102 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। जबकि राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6 जुलाई तक 8623 हो गई हैं इसमें 5427 लोग संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब हुए। गुरुवार को कुल उत्तराखंड में 369 नए मामले आए पूरे प्रदेश में आए। इसके साथ ही देहरादून में 10 कंटेन्मेंट जोन, हरिद्वार में 376 कंटेन्मेंट जोन, यू एस नगर में 28 कंटेन्मेंट जोन , चम्पावत में 1, उत्तरकाशी में 3, बागेश्वर में 1, टिहरी में 1 कंटेन्मेंट जोन बनाये गए हैं।