नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आज “गोद जनसेवा फाउंडेशन” द्वारा टाईटन रोड़, मोहब्बेवाला, देहरादून स्तिथ अपने कार्यालय पर आयोजित ‘स्थापना दिवस कार्यक्रम’ में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए संस्था द्वारा गोद ली हुई बालिकाओं को छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किये। उन्होंने गोद जनसेवा संस्था द्वारा अध्यक्ष जितेंद्र लिंगवाल के मार्गदर्शन में किये जा रहे कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि एक वर्ष के अल्प समय में ही संस्था द्वारा जनसेवा के अन्य कार्यों के अलावा बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य व सहायता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की उपस्थिति में आज स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान ही उपस्थित सम्मानित अतिथियों द्वारा 11 बालिकाओं को गोद लिया गया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, महामंत्री राजेंद्र शाह, सीताराम नौटियाल, नवीन सिंह पयाल, प्रदेश सचिव रमेश कुमार मंगू, पार्षद हरिप्रसाद भट्ट, राजेश परमार, सेवादल सचिव पीयूष गौड़, वीर सिंह पंवार, दीपक गोयल, पूर्व प्रधान भगवान सिंह बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, अमन कुमार व अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे