मशहूर वर्ल्ड लाइव प्रोग्राम शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ के बेयर ग्रिल्स भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एडवेंचर के लिए उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पहुंचे हैं.। पीएम मोदी पर्यावरण को लेकर भी काफी संवेदनशील है और इस बारे में अपने विचार साझा करते नजर आ रहे हैं।ये बात एक बार फिर देखने को मिली जब ग्रिल्स ने उन्हें कहा कि जिम कॉर्बेट काफी खतरनाक एरिया है।इस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि अगर प्रकृति से संघर्ष करोगे, नेचर के खिलाफ रहोगे तो आपको सब कुछ ही खतरनाक लगेगा। तब आपको इंसान भी खतरनाक लगेंगे। लेकिन अगर आप प्रकृति के साथ है, उसे प्यार करते हैं और उसे बचाने की कोशिश करते हैं तो जंगली जानवर भी आपका साथ देते हैं।

‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ शो के दौरान पीएम मोदी पर्यावरण सुरक्षा पर भी बात करते हैं और बताते हैं कि इंसानों के लिए इनका वजूद बना रहना क्यों जरूरी है। यह एपिसोड दुनिया के कई देशों में दिखाया जा रहा है। इसे 8 भारतीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। इसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और मराठी जैसी भाषाएं प्रमुखता से शामिल हैं।

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी इस विश्व प्रसिद्ध कार्यक्रम को देखा। उन्होंने दुनिया के इस विशिष्ट एडवेंचर शो के लिये प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तराखण्ड के कार्बेट नेशनल पार्क का चुनाव करना राज्य के व्यापक हित में बताया। उन्होंने कहा कि इससे दुनिया में राज्य के प्रसिद्ध कार्बेट पार्क के साथ ही इस क्षेत्र के नैसर्गिक सौन्दर्य तथा जैव विविधता को भी पहचान मिलेगी तथा देश व दुनिया के लोगों का आवागमन इस क्षेत्र में भी बढ़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here