अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) के जॉलीग्रांट परिसर में आज एक अत्याधुनिक एवं पूर्णतः वातानुकूलित जिम का उद्घाटन किया गया। इस आधुनिक जिम का शुभारंभ SDRF के सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा किया गया।

यह पहल ‘फिट इंडिया अभियान’ के अंतर्गत SDRF कार्मिकों की शारीरिक दक्षता, मानसिक संतुलन और कार्य क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रेरित इस अभियान के तहत SDRF के जवानों को यह फिटनेस सुविधा एक बड़ा प्रोत्साहन प्रदान करती है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित जिम
इस नवीन जिम में अत्याधुनिक फिटनेस उपकरण लगाए गए हैं, जिनमें कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, फ्री वेट और स्ट्रेचिंग के लिए अलग-अलग सेक्शन विकसित किए गए हैं। जवान प्रशिक्षकों की देखरेख में सुरक्षित, प्रभावी एवं उद्देश्यपूर्ण व्यायाम कर सकेंगे, जिससे उनकी फील्ड ड्यूटी के लिए तैयारी और बेहतर होगी।

सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने किया संबोधित
जिम परिसर का निरीक्षण करने के उपरांत सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा—

> “SDRF के लिए केवल तकनीकी दक्षता पर्याप्त नहीं है, शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना भी उतना ही आवश्यक है। यह जिम हमारे कार्मिकों को आपदा जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में और अधिक सक्षम बनाएगा।”

 

उन्होंने आगे कहा कि यह जिम SDRF की प्रशिक्षण रणनीति को एक नई दिशा देगा और जवानों को आत्मबल व व्यावसायिक संतुलन स्थापित करने में मदद करेगा।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न
इस अवसर पर SDRF के उप सेनानायक श्री शुभांक रतूड़ी, सहायक सेनानायक श्री शांतनु पराशर, श्री सुशील रावत, क्वार्टर मास्टर श्री राजीव रावत, उप निरीक्षक श्री जयपाल राणा समेत कई अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

योग दिवस पर SDRF को मिला यह फिटनेस उपहार न केवल जवानों की कार्यक्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि आपदा प्रबंधन जैसी संवेदनशील ड्यूटी के दौरान मानसिक मजबूती और शारीरिक स्थायित्व भी सुनिश्चित करेगा। यह कदम SDRF को भविष्य की चुनौतियों के लिए और अधिक तैयार बनाएगा।

By admin

You missed