कोरोना काल और चुनाव ड्यूटी से राहत मिलने के बाद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने इस व्यवस्था को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए है। डीजीपी ने गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश देने संबंधी आदेश जारी किया। यह सुविधा प्रदेश के नौ पहाड़ी जनपदों में पुलिस चौकियों और थानों में तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के लिए पिछले वर्ष ट्रायल के रूप में लागू की गई थी।
अब पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में इसे विधिवत लागू करने का आदेश दिया है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पहले कोरोना और फिर चुनाव के कारण लंबे समय से पुलिस कर्मी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। पुलिस कर्मियों का मनोबल और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें साप्ताहिक अवकाश दिया जाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 11,412 कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल में से महज 477 को ही साप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा था। अब काम का दबाव कम करने के लिए सभी कर्मियों को यह राहत दी जा रही है। डीजीपी ने प्रदेश के सभी जनपदों के प्रत्येक थाना-चौकी और पुलिस लाइन को 15 दिन के भीतर इस व्यवस्था को लागू करने की आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा है।