राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में 14 अगस्त को रात्रि रात्रि 8:00 बजे से 15 अगस्त को संपूर्ण दिवस में जनपद की समस्त देशी विदेशी मदिरा व स्प्रीट के अनुज्ञापन को पूर्णतया बंद रखने के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों,थानाध्यक्षों को जनपद की सभी देसी विदेशी मदिरा की दुकानों की बंदी एवं अवैध रूप से होने वाली मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदेशों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड में जारी हुई कोरोना संक्रमित के लिए होम आइसोलेशन के नए नियम