कोविड की जांच रिपोर्ट के लिए rt-pcr के होम कलेक्शन के चार्ज को स्वास्थ्य विभाग ने किया निर्धारित।
निजी चिकित्सालय द्वारा निजी प्रयोगशाला को सैंपल के लिए जांच दर अथवा किसी व्यक्ति द्वारा प्रयोगशाला पर जाकर कोविड-19 की जांच करने पर 700 रुपए
निजी प्रयोगशाला द्वारा कोविड संभावित व्यक्तियों के निवास में जाकर सैंपल लेने के लिए देने होंगे 900 रुपए जीएसटी सहित।
राज्य सरकार द्वारा निजी प्रयोगशाला को सरकारी चिकित्सालय से सैंपल प्रेषित कराए जाने पर 400 रुपए।